शिक्षक नियमावली 2023 के विरुद्ध शिक्षकों का जोरदार विरोध! बीडीओ को सौंपा ज्ञापन!
गोपालगंज (बिहार): जिले के मांझा प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों का देखने को मिला आक्रोश। शिक्षक नियमावली 2023 का बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा घोषित किए जाने के पश्चात पूरे बिहार में शिक्षक नियमावली का विरोध जारी है। वहीं पूरे बिहार के शिक्षक संघों ने एकजुटता क परिचय देते हुए शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन कर बिगुल बजा दिया है। संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आज पूरे बिहार के सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
वहीं आज गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड में भी गोपालगंज प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता रौशन कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया तथा शिक्षक नियमावली 2023 को पुराने शिक्षकों के विरुद्ध बताया गया। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा शिक्षक मंत्री के विरुद्ध नारे भी लगाए गए। धरना प्रदर्शन में बताया गया कि जब तक शिक्षक नियमावली में संशोधन नहीं किया जाता अथवा वापस नहीं लिया जाता तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के पश्चात शिक्षक नेता रोशन कुमार के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। इस क्रम में शिक्षक मुस्लिम जी, राकेश कुमार शुक्ला व हरेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक नेता मौजूद रहे।