प्रधानमंत्री मोदी ने ₹ 11,300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं राष्ट्र को लोकार्पण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश): प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 08 अप्रैल, 2023 को परेड ग्राउंड, हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित एक समारोह में ₹ 11,300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में सिकंदरबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, एम्स, बीबीनगर, हैदराबाद, 05 राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त आपने रेल से जुड़ी अन्य परियोजनाओं का भी राष्ट्र को लोकार्पण किया। इसके पूर्व, प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विशाल जन समुदाये को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के विकास को गति देने के लिये कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि सिकंदरबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन से सूचना प्रौद्योगिकी का केन्द्र हैदराबाद भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति से जुड़ गया। सिकंदरबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन से तकनीकी एवं पर्यटन का विकास होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ₹ 11,300 करोड़ से अधिक की रेलवे, रोड कनेक्टिविटी एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के विकास परियोजनाओं के लिये तेलंगाना के नागरिकों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र में वर्तमान सरकार के गठन के समय ही तेलंगाना राज्य का उदय हुआ। तेलंगाना राज्य के गठन में जिन नागरिकों ने योगदान दिया है उनके प्रति प्रधानमंत्री ने श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विकास को लेकर लोगों ने जो सपना देखा था उसे पूरा करना केन्द्र सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमने प्रयास किया है कि भारत के विकास का जो नया मॉडल पिछले 09 वर्षों में विकसित हुआ है उसका लाभ तेलंगाना को भी अधिक से अधिक मिले। शहरों के विकास का उदाहरण देते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 09 वर्षों में हैदराबाद में ही लगभग 70 किमी. मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है और हैदराबाद मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 13 मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सेवायें शुरू हुई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के विकास हेतु केन्द्र सरकार के बजट में तेलंगाना हेतु ₹ 600 करोड़ आवंटित किये गये हैं। इससे हैदराबाद, सिकंदराबाद एवं इसके निकटवर्ती जिलों के लाखों लोगों को लाभ होगा। इससे नया बिजनेस हब बनेगा और निवेश होगा।
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के कारण और 02 देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण विश्व की अर्थव्यवस्था में काफी उतार-चढ़ाव हुआ। इस अनिश्चितता के बीच भारत, दुनिया के उन देशों में से एक है जो इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिये रिकॉर्ड निवेश कर रहा है। इस वर्ष के बजट में भी आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये ₹ 10 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है। पिछले 09 वर्षों में तेलंगाना हेतु रेल बजट में 17 गुना वृद्धि की गई है। नई रेल लाइन निर्माण, रेल लाइनों का दोहरीकरण, विद्युतीकरण की परियोजनायें रिकॉर्ड समय में पूर्ण की गईं। सिकंदराबाद-महबूबनगर खण्ड का विद्युतीकरण सहित दोहरीकरण का कार्य एक उदाहरण है। इससे हैदराबाद एवं बैंगलोर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर के बड़े स्टेशनों को आधुनिक बनाने का जो अभियान चल रहा है सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास इसी अभियान का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे के साथ ही तेलंगाना में राजमार्ग नेटवर्क का विकास तेजी से किया जा रहा है। आज 04 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। इसमें ₹ 2,300 करोड़ की लागत से अक्कलकोट-कुरनूल खण्ड, ₹ 1,300 करोड़ की लागत से महबूबनगर-चिंचोली खण्ड, ₹ 900 करोड़ की लागत से कलवाकुर्थी-कोल्लापुर खण्ड तथा ₹ 2,700 करोड़ की लागत से खम्मम-देवरापल्ले खण्ड का कार्य सम्मिलित है। इस समय भी तेलंगाना में ₹ 60,000 करोड़ के हैदराबाद रिंग रोड सहित अन्य सड़क परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्राथमिकता देशवासियों की आशा, आकांक्षा एवं सपने को पूरा करना है। हमें भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना है। इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल डॉ० तमिलिसाई सौंदराराजन, केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, सांसद श्री ए. रेवंत रेड्डी एवं तेलंगाना के मंत्रीगण उपस्थित थे।