सुधांशू रंजन ने निर्माणाधीन नरसिंह भगवान मन्दिर में किया पूजा अर्चना! दिया सहयोग का आश्वासन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के कुँअर टोली में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह अखण्ड अष्टयाम में पहुँचे राजद नेता व सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने निर्माणाधीन नरसिंह भगवान मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा मन्दिर के निर्माण में सहयोग का अपना संकल्प दुहराया। इससे पहले उन्होंने अखण्ड अष्टयाम स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर आयोजको ने सुधांशू रंजन समेत अन्य गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उक्त मौके पर जदयू नेता निरजंन सिंह, गायक दीपक बाबा, दिवाकर शर्मा, प्रभाकर शर्मा, छविनाथ शर्मा, शाहनवाज अहमद, दिलीप प्रभाकर, राजन कुमार, राजाराम शर्मा तथा अमित कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।