गोपालगंज: डीपीओ के आश्वासन के बाद शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन समाप्त!
/// जगत दर्शन न्यूज़
गोपालगंज (बिहार): प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ गोपालगंज के बैनर तले आज चौथे दिन विभिन्न मांगों को लेकर जैसे NIOS प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विशंगति व सभी तरह के शिक्षकों के एरियर भुगतान को लेकर चल रहे धरना- प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया। इस संबंध में जिले के 14 प्रखंडों के शिक्षक जमा हुए थे। शिक्षक नेता व जिला प्रवक्ता रौशन कुमार ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के विशेष आग्रह पर धरना से एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष नरगिस नाज व NIOS के लीडर दिनेश कुमार कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, मास्टर प्रशिक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में डीपीओ स्थापना से वार्ता की। वार्ता में डीपीओ स्थापना गोपालगंज ने आश्वासन दिया कि एनआईओएस सहित सभी तरह के शिक्षकों का 15% एरियर सोमवार तक भुगतान कर दिया जाएगा। 5 ब्लॉक का चेक काट कर भुगतान के लिए भेज भी दिया गया है। 15% एरियर भुगतान होने के तुरंत बाद NIOS सहित सभी तरह के शिक्षकों का व नवप्रशिक्षित एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। इस सकारात्मक आश्वासन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने धरना को स्थगित करने का निर्णय लिया। अंत में धरना को संबोधित करते हुए धरना का नेतृत्व कर रहे प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने घोषणा किया की धरना को तत्काल स्थगित किया जाता है।