पूसा के बीज निदेशक ने किया माँझी कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा, (समस्तीपुर) के बीज निदेशक डॉ डीके राय एवं उनके निजी सहयोगी राजेश कुमार ने शुक्रवार को मांझी कृषि विज्ञान केंद्र के परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान परिक्षेत्र में लगे गेहूँ, अरहर, मसूर की लगी फसल को देखकर उन्होंने काफी सराहना की और डॉ डीके राय ने स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई करने का सुझाव दिया। वहीं ढैंचा व मोटे अनाज के बीज उत्पादन पर जोर दिया। डॉ डीके राय ने कृषि विज्ञान केंद्र में लगे प्रत्यक्षण इकाई के अंतर्गत तकनीकी पार्क, अमरूद, पपीता, लीची की सघन बागवानी के अलावें बीज प्रसंस्करण इकाई अजोला इकाई, जलवायु अनुकूल कृषि के अंतर्गत लगे विभिन्न फसलों का भी निरीक्षण किया और काफी संतुष्ट दिखे। मौके पर मांझी कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह, प्रक्षेत्र प्रभारी डॉ राहुल मोनी राम, डॉ कन्हैयालाल रेगर, डॉ जितेंद्र चंद्र चंदोला, डॉ विजय कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार अमित कुमार आदि मौजूद थे।