सारण: अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार घसीटा!
गंभीर रूप से घायल युवक को डब्लू सिंह ने पहुंचाया अस्पताल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा माँझी मुख्य पथ पर अवस्थित मदनसाठ के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक बोलेरो में फंस गई। बताया जाता है कि बोलेरो चालक ने लगभग 500 मीटर तक बाइक सहित चालक को घसीटता रहा। एक झटके के साथ ब्लारो से बाइक अलग होने पर चालक बोलोरो लेकर भाग निकला।
मिली जानकारी के मुताबिक भवनवलिया निवासी जेपी सिंह का 22 वर्षीय पुत्र भोलू कुमार बाइक से घर आ रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार ठोकर मार दिया और लगभग 500 मीटर घसीट दिया। लोगों के शोर मचाए जाने पर चालक बोलोरो लेकर भागने में सफल रहा। उस रास्ते से उसी वक्त गुजर रहे युवा नेता डब्ल्यू सिंह आनन-फानन में घायल युवक को माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जो बुरी तरह घायल था और एक पैर टूट चुका था। वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया।