राजकीय कन्या महाविद्यालय अलसीसर में आयोजित फागोत्सव! बालिकाओं ने किया मिलजुलकर मस्ती!
छात्राओं ने एक-दूजे को लगाया गुलाल।
झुंझुनूं (राजस्थान) सुरेश सैनी: रंगो, खुशियों और हर्ष उल्लास का त्योहार होली कुछ ही दिनों में आने वाला है। इसी के साथ राजकीय महाविद्यालय अलसीसर में शनिवार को 'फागोत्सव - 2023' का आयोजन धूम-धाम से किया गया। होली को लेकर छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला। छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं ने इस उत्सव को पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य विकास मील सहित समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने एक-दूजे को होली की बधाइयां दी।