सारण: डम्फर तथा बालू लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर! तीन लोगों की मौत एक इलाजरत!
सारण (बिहार): संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर दाऊदपुर बाजार पर तेज रफ्तार से छपरा से आ रही एक डम्फर तथा बालू लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे घटना स्थल पर लेजुआर पंचायत के लेजुआर गांव के सुशील कुमार राम व दूसरा युवक हर्षपुरा पंचायत के कुमार अनिकेत कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक मुन्ना महतो रिविलगंज थाना क्षेत्र कुडई छपरा ले जाने के क्रम में मौत हो गई। वहीं एक चौथा व्यक्ति इलाजरत है। घटना के पश्चात ग्रामीणों ने दाऊदपुर बाजार से लेकर थाना तक ग्रामीणो के द्वारा सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है।
वहीं चुनु सिंह सहित अन्य ग्रामीण सरकार से मुआवजा को मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रमोद कुमार सिंह उर्फ बव्लू सिंह ने कहा कि प्रत्येक युवक को दस दस लाख रुपये की मुआवजा मिलनी चाहिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दाउदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। उक्त मौके पर आरक्षी अधीक्षक के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।