सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण में मौसम विभाग ने लिया कड़बट। मांझी एवं एकमा प्रखंड में भारी बारिस से तबाही। किसान हुए चिंतित। गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद। बेमौसम बारिस ने खेतो में लगे बलिया को तोड़ा। कृषक सूमेश सिंह, वृज नंदन सिंह, अशोक सिंह, उमेश सिंह, उर्फ भूअर सिंह इत्यादि दर्जनों लोगों ने बताया कि बेमौसम बारिस ने किसानों का कमर तोड़ दिया। मेहनत के बराबर भी उपज नसीब नही होगा। सारण जिले में आज हुई बरसात के कारण गेंहूँ, सरसो, रहर, मसूरी, केला तथा आम आदि की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। तेज हुई बारिस ने पके फसलों को चौपट कर दिया है जिससे किसानों की कमर टूट गई है। आपदा की मार झेल रहे किसानों को राहत के लिए सरकार को किसानों की मदद की घोषणा करनी चाहिए।