नुआ में सर्वसमाज के युवाओं का सपना सरकारी सेवा के माध्यम से देश सेवा करना धर्म हैं अपना-ज़ाकिर
नुआ के सहदेव पंवार व विमलेश का सरकारी सेवक बनने पर स्वागत।
झुंझुनु (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: नुआ के सहदेव पँवार पुत्र अर्जुन सिंह को राजस्थान सरकार में प्रयोगशाला सहायक व विमलेश कलावत पुत्र सुरेश कुमार को भारत सरकार के उतर रेल्वे में लोकों पायलेट (टेक्नीशियन) लगने पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में कप्तान ताज मो खां की कोटड़ी में माला पहनाकर व मिठाई ख़िलाकर कर बड़े गर्व के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत करते हुवे जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने आज़ादी से पहले ही युवाओं के संस्कारों में शिक्षा हासिल कर सरकारी सेवा के माध्यम से देश सेवा करने को अपना धर्म बताया था आज गाँव में सर्वसमाज के युवा उसी परम्परा पर चलते हुवे हर सरकारी भर्ती में तैयारी के साथ चयनित होकर गर्व महसूस करते हैं। झुंझुनुवाला ने कहा कि अपनी मेहनत के दम पर सरकारी सेवा में चयनित होने वाले युवाओं की हौशला अफजाई करना समाज का धर्म बनता हैं, क्योंकि वो तीन पीढ़ियों के लिये मिशाल बनते हैं और सामाजिक स्तर पर स्वागत होने पर सरकारी सेवक को हमेशा इस बात का फ़िक्र रहता हैं कि मुझे बड़ी ईमानदारी के साथ भृष्टाचार मुक्त रहते हुवे देश सेवा करनी हैं। तभी हमारा भारत मजबूत होगा। नुआ के हर घर में एक व्यक्ति सरकारी कर्मचारी हर हाल मिलता हैं। इस अवसर पर स्वागत करने वालो में थानेदार प्रताप सिंह धाभाई, मास्टर रणजीत क़िलानीया, डॉक्टर महावीर जांगिड़, पार्षद शमशेर खां, मास्टर लियाकत खां, डॉ कय्यूम राहड़, हवलदार रफ़ीक खान, शंकर सिंह राजपूत, भाजपा नेता जयसिंह किलानीया, मास्टर सत्यनारायण शर्मा, मास्टर रामसिंह गुर्जर, अल्लादीन खां, कप्तान जंगशेर खां, सूबेदार अनीश खां, ऐड तैय्यब अली, युवानेता फ़रमान मुलर, अशोक पूनिया, हवलदार इश्तियाक खां, मास्टर प्रवीण सैन, मुंशी फरियाद खां,कप्तान अबरार खां, सूबेदार इकराम खां, यूनुस मुल्ला, साकिब खान, नदीम सेठी, दानिश खान, गुलज़ार फौजी, वाईस प्रिंसिपल रियाज खां, अब्दुल्ला खान, रफ़ीक भिश्ती आदि सभी की मौजूदगी में स्वागत किया गया।