प्रेम चढ़ा परवान तो प्रेमी संग मिल पति की ऐसे कर दी हत्या!
चित्तौडग़ढ़ (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड मे एक विवाहिता की मोहब्बत चढी परवान, पति बना रोडा़ तो प्रेमी संग मिल कर विवाहीता ने अपने पति का तकिये से मुह दबा कर की हत्या। पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए विवाहीता व उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार, जबकी शेष दो आरोपियो की तलाश जारी।
उक्त मामले का खुलासा करते हुए थाना अधिकारी गजेन्द्र सिह ने बताया कि गांव बोराणा निवासी बाबुदीन अपनी पत्नी के साथ गांव बनाकिया कलां में रह कर सिलाई का कार्य करता था। इसी दौरान उसकी पत्नी शाहरून बानु को भीलवाडा जिले के गांव पोटला निवासी ओमप्रकाश सालवी से महोब्बत हो गई। शाहरून व ओम प्रकाश के मिलन में मृतक बाबुदीन रोडा़ बन रहा था, जिसे दोनो ने अपने दो अन्य सहयोगियो के साथ मिल कर तकिये से गला दबा कर 31 जनवरी रात बाबुद्दिन को मौत के घाट उतार दिया व परिजनो को सूचना दी कि बाबुदीन की हार्डअटेक आने से मौत हो गई। जिस पर बाबुदीन के शव को गांव बोराणा ले जाया गया। जहां उसके शरीर पर चोट के निशान देख कर परिजन शव को वापस कपासन लाए।, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया कर शव परिजनो को सुपुर्द किया था। मामले को लेकर मृतक के भाई ईरफान ने 1 फरवारी को पुलिस में भाभी पर शंका व्यक्त करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए व पत्नी शाहरून बानु व उसके प्रेमी से पुछताछ की व मोबाईल से साक्ष्य जुटाये। जिस पर दोनो ने दो अन्य साथियो के साथ मिल कर पति बाबुदीन की हत्या करना कबुल किया। पुरे मामले में कपासन थानाधिकारी गजेन्द्र सिह व कांस्टेबल सुनील चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वही पुलिस आरोपियो से पुछताछ में जुटी हुई है।