पुराने बैर भाव, ऊंच नीच तथा अमीर-गरीब का भेद भुला मुस्कान बिखेरती है होली- सिग्रीवाल
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पुराने बैर भाव को भुलाकर एक दूसरे से गले लगाने का त्योहार है होली। ऊंच नीच गरीब अमीर का भेद भुलाकर समाज में मुस्कान बिखेरने का संदेश देती है होली। यह बातें माँझी नगर पंचायत के कुँअर टोली स्थित नरसिंह भगवान मन्दिर परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही। इससे पहले सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी सुधांशू रंजन, माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह तथा मुखिया प्रतिनिधि क्रमशः उदय शंकर सिंह, बुलबुल मिश्रा एवम मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर समारोह का विधिवत उदघाटन किया। समारोह में मौजूद नेताओं ने एक स्वर से भगवान नरसिंह के भव्य मन्दिर के निर्माण का संकल्प लिया। समारोह को सारण जिला भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, माँझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, हेमनारायण सिंह, मनोज पाण्डेय, जय किशोर सिंह, मनोज प्रसाद तथा रंजन शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया।
समारोह में गायक सुरेन्द्र सिंह, संजय जहरीला, हेमन्त गिरी, कुन्दन सिंह, पंकज पूरी, अरविंद सिंह, सिकन्दर चौहान आदि ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। संगीत समारोह का संचालन गायक चन्दन मिश्रा व दीपक बाबा ने किया। आयोजक टीम के सदस्य मयंक ओझा, राजकुमार शर्मा, अमित कुमार शर्मा, राहुल राज, बबलू शर्मा तथा गोलू कुमार आदि ने अतिथियों व गांव के बुजुर्गों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।