सारण: 50 लाख रुपये का अवैध शराब बरामद! दो लोग गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी जय प्रभा सेतु पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी बैजु कुमार, राजकिशोर सिंह, एलटीएफ प्रभारी शशि रंजन सिंह व माँझी थाना प्रभारी अशोक दास द्वारा एक कंटेनर को पकड़ कर स्कैनर मशीन से जांच कर लगभग 4244.76 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है। वहीं बाजार में इसका अनुमानित कीमत 50लाख मूल्य बताया गया है।
वहीं थाना प्रभारी अशोक दास ने जानकारी दिया कि उक्त बरामद शराब हरियाणा से कोलकाता ले जाया जा रहा था। उक्त शराब व वाहन के साथ चालक लखन कुमार एवं उप चालक पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों से सघन पूछताछ जारी है। उक्त मौके पर दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।