पियाउर में अजमत ए मुस्तफा कान्फ्रेंस 17 मार्च को!
सिवान (बिहार) संवाददाता मो. फरजान: जिला के मदरसा इस्लामिया महमूदिया पियाउर में आगामी 17 मार्च 2023 को अजमत ए मुस्तफा कान्फ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर 38 बच्चों की दस्तारबंदी होनी है, जिसकी जानकारी मौलाना रहमत अली मिस्बाही ने दी, जिसमें मुकामी उलमा व शोअरा के अलावा हिंदुस्तान के मशहूर व मारुफ़ ओलमा व शोअरा हजरात उपस्थित हो रहे हैं। मौलाना मुफ्ती कमरे आलम साहब कादरी कछौछा शरीफ यूपी, मौलाना सय्यद शबाहत हुसैन साहब मुरादाबादी, शायरे इस्लाम मोहम्मद अली फैजी यूपी، शायरे इस्लाम हसन रजा नौशाही अमरोहा यूपी, नकीबे आज़म कफील अम्बर अशरफी कलकत्ता व अन्य ओलमा शिरकत फरमा रहे हैं, जिसकी तय्यारियां पूरी हो चुकी है।