चकिया में स्वत्रंता सेनानी स्व. मानकी साह गोंड़ की 111वी जयंती धूम धाम से मनाई गई!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के पंचायत के में माँझी एकमा बरौली पथ पर चकिया गाँव के समीप प्रथम स्वत्रंता सेनानी स्व मानकी साह गोंड़ की 111 वी जयंती अखिल भारतीय गोंड़ आदिवासी संघ के तत्वधान में धूम धाम से मनाई गई। उक्त मौके पर स्व. मानकी साह के पुत्र भरत साह, जदयू आदिवासी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, वीर प्रकाश साह गोंड़, चन्देस्वर प्रसाद, संत जी, मुन्ना साह, शिव पसन साह, तपेस्वर साह, बिनोद साह, शंकर भगवान साह, प्रमोद कुमार, राजनाथ साह, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।