उपखण्ड क्षेत्र के कापरेन व पाटन ब्रांच के लबान टैल में गेहूं की फसल के लिए किसानों को नहरी पानी का इन्तज़ार!
केशोरायपाटन (राजस्थान): संवाददाता सुरेश सैनी: लबान टैल क्षैत्र के बड़ाखेड़ा, पापड़ी, जाड़ला, माखिदा, खेड़िया मान, खेड़िया दुर्जन, रेबारपुरा, पचीपला, डपटा, रामगंज, डडवाडा, करीब दर्जनों गांव के लोगों को नहरी पानी का इंतजार है। बार - बार सीएडी प्रशासन को अवगत कराने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। इससे क्षैत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। एक्सप्रेस हाइवे निर्माण कम्पनी जी. आर. की लापरवाही से पापड़ी डिस्ट्रीब्यूशन की चैन संख्या चैन संख्या 135 के आसपास केनाल को अवरूद्ध करने से नहरी पानी टैल क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहा है। इस समस्या को लेकर क्षैत्र के किसानों ने क्षैत्रिय विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल को भी अवगत कराया है। और जल्द समस्या का समाधान की मांग की है। इस दौरान लबान सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश मीणा, नोताड़ा पूर्व सरपंच व मण्डल महामंत्री बलराम मालव, पूर्व सरपंच खरायता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष साहबलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच माखिदा पवन कुमार मीणा, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, माखिदा वितरण अध्यक्ष बंशीलाल मीणा, जाड़ला उपयोक्ता संगम अध्यक्ष कमलाशंकर मीणा, भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज मीणा, विजेन्द्र मीणा, आदि ने लबान सीएडी परिशर मे रोश व्याप्त किया।