सिवान: पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की बरसी पर कैंडल जलाकर कर दी गयी भावभीनी श्रद्धाजंलि!
सिवान (बिहार): जीबी नगर थाने के सकरा बाजार में मंगलवार की शाम में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की बरसी पर कैंडल जलाकर कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। कैंडल मार्च में भारत माता की जय, पुलवामा में शहीद हुए सैनिक अमर रहें आदि नारे लगाकर उनकी देशभक्ति में योगदान को नमन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अभिषेक कुमार सिंह उर्फ विधायक जी, विकास कुमार, रूपेश सिंह, छोटू कुमार, मोनू कुमार, रत्नेश कुमार, पंकज कुमार व विवेक कुमार इत्यादि दर्जनों युवा मौजूद रहे।