सारण: शिवलिंग मूर्ति की निकली शोभायात्रा! कराया गया नगर परिभ्रमण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: प्रखंड के बंगरा गांव के बिशेन टोला में स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे दिन शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को मूर्ति को शोभायात्रा के रूप में नगर परिभ्रमण कराया गया। नगर परिभ्रमण सह शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। यज्ञस्थल से नगर परीभ्रमण पर भगवान भोलेनाथ व अन्य देवी देवताओं की मूर्ति निकलते ही पूरा वातवरण जय-शिव-हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान परिभ्रमण में भगवान महादेव की आकर्षक झांकी निकाली गई। बताते चले कि विगत 13 फरवरी को बंगरा गांव में शिवलिंग जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी।