महाशिवरात्रि के अवसर पर जिओ फॉउंडेशन ने जरूरतमन्दों के बीच किया भोजन का वितरण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): जिओ फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मानव सेवा अभियान" में आज "रोटी बैंक पटना" के सक्रिय सदस्यों द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर लगभग सैकड़ों लोगों को गुड़, चूंडा, मिठाई इत्यादि सैकड़ो लोगों को खाना जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया।
बापू सभागार, ज्ञान भवन, गांधी मैदान गोलार्ध होते हुए एक्सविशन रोड, और येनo आईo टीo घाट पर महाप्रसाद जरूरतमंदों को सक्रिय सदस्यों ने भोजन कराया। कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा मानव सेवा अभियान में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महादेव के दिया हुआ महादेव के भक्तों को अर्पण। आज के कार्यक्रम के अतिथि शिवम कुमार थे। युवाओ के सहयोग से सैकड़ों ज़रूरतमन्द लोगों को भोजन वितरण किया गया। इस मौके पर सक्रिय सदस्य, कमांडेंट अभिषेक वर्मा, सुनील यादव, आयुश कुमार, रमेश जी, राजू जी, प्रकाश जी सहित कई युवा साथी मौजूद थे।