कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर थाना परिसर में एकत्रित हुए सैकड़ों ग्रामीण!डॉग स्क्वायड से मामले की जांच की भी मांग!
पीपलखूंट प्रतापगढ़ (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र पीपलखूंट के नालपाड़ा जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। सूचना पर थाना पीपलखूंट पुलिस मौके पर पहुंची एवम मृतक की पहचान ग्राम पंचायत पीपलखूंट के नालपाड़ा निवासी हीरालाल /कालूराम (उम्र 55) के रूप में की गई, जिसकी लाश पीपलखूंट मोर्चरी में रखवाई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
वही मौत की कारणों का पता नही लग पाने और संदेह होने के कारण मृतक के पुत्र खातूराम (उम्र 32) ने थाना पीपलखूंट में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे कहा गया है कि पिता 8 फरवरी को बकरिया चराने जंगल में गया था। बकरिया घर लौट गई किंतु मृतक हीरा नहीं लौटा, जिसकी तलाश परिजनों द्वारा दो दिन तक की गई। दिनांक 10 फरवरी को जंगल में मृत अवस्था में पाया गया।
मृतक के पुत्र खातूराम ने बताया है कि रिपोर्ट पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर पंचायत समिति पीपलखूंट क्षेत्र के लगभग पांच सौ से ज्यादा लोग थाना पीपलखूंट पहुंचे है। एवम जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही व मौत के खुलासे की मांग को लेकर अड़े रहे।
परजनो द्वारा डॉग स्क्वायड की मदद से मामले के खुलासे की मांग भी की गई है।
एएसआई देवीलाल थाना पीपलखूंट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आ जाएगी। उसके आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया जाएगा।