माँझी के घोरहट में कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने दी पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड के घोरहट में मंगलवार की शाम में युवा शक्ति घोरहट के तत्वावधान में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की बरसी पर कैंडल जलाकर कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। कैंडल मार्च में भारत माता की जय, पुलवामा में शहीद हुए सैनिक अमर रहें आदि नारे लगाकर उनकी देशभक्ति में योगदान को नमन किया गया।
इस आयोजन में प्यारे अंगद, राजू, शैलेन्द्र, राजा, आनन्द, पंकज, अंकित अभिषेक, ऋषिकेश, राजन, चंदन, मोनू, सोनू, बिक्की, चंदन, सूरज, अश्विनी, मोगल, डब्लू, मोनू मन्टू, अकबर, मिथुन, प्रकाश व धर्मेन्द्र सहित बड़ी संख्या में यूवक मौजूद रहे।