बिहार: अवैध शराब से लदे ट्रक के साथ शराब माफिया गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
नवगछिया (बिहार): बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई द्वारा शनिवार को अवैध शराब से लदी ट्रक जब्त किया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे लगातार अभियान के क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि पश्चिम बंगाल के शराब माफियाओं द्वारा बिहार राज्य में ट्रक से शराब लाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर उक्त वाहन को चिन्हित कर मद्यनिषेध इकाई के टीम द्वारा पीछा किया व छापेमारी कर शनिवार को नवगछिया जिला के परवत्ता थाना अन्तर्गत उक्त ट्रक पर लदा कुल-1861.2 लीटर विदेशी शराब, एवं अन्य सामग्री बरामद किया तथा साथ ही साथ व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले पिशोर थाना के अकबाई बड़ी डबरा निवासी अवतार सिंह के पुत्र बूटा सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जिला पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
#BiharPolice #biharprohibition #HainTaiyyarHum Home Department, Govt. of Bihar
Home Department, Govt. of Bihar
Naugachiya Police