सारण: आरोपियों के घर पर चिपका इस्तेहार!
सारण (बिहार): न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए दाऊदपुर थाना की सब इंस्पेक्टर प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर में कांड संख्या 113/20 के आरोपी के घर डुगडुगी बजाकर इस्तेहार चिपकाया गया। वहीं एसआई सुनेश्वर यादव के नेतृत्व में गोबरही टोला के दलित के साथ मारपीट (कांड संख्या 181/20) के सात आरोपियों के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया। इस दौरान पुलिस बलों ने परिजनों से जल्द हाजिर होने की भी बात कही। उक्त मौके पर एसआई उमा चंद शर्मा के साथ दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।