चक्र एप! अपराधियों के चेहरे से लेकर उसके अपराध करने का तरीका व गैंग तक की हो सकेगी पहचान!
ब्रेकिंग न्यूज़ /// जगत दर्शन न्यूज़!
पटना (बिहार): बिहार पुलिस के द्वारा चक्र ऐप का प्रयोग अपराधियों की पहचान करने, उनका क्राइम रिकॉर्ड रखने और अपराधियों के गिरोह की पहचान करने के लिए शुरू किया गया है। यह एक बहुत ही स्मार्ट एप है, जिस पर एक क्लिक से ही अपराधियों की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। इस एप के माध्यम से बिहार के लगभग सभी बड़े दुर्दांत अपराधियों से लेकर छोटे अपराधियों का ब्यौरा अपलोड किया जाता है। इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें पिछले दस वर्षों में अपराध करने वालों का डाटा फीड किया गया है जिसमे सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास उपलब्ध होगा।
👍बिहार पुलिस के चक्र एप की गुणवत्ता से प्रभावित होकर फिक्की (फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) की तरफ से स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड-2021 से सम्मान्नित भी किया जा चुका है।
👍यह इतना ज्यादा प्रभावशाली एप है जिसमें अपराधियों की पहचान करने हेतु 20 से भी ज्यादा मापदंड निर्धारित किये गए है, जिसमे उसके चेहरे की पहचान से लेकर उसके अपराध करने का तरीका, गैंग इत्यादि शामिल है।
👍चक्र एप विभिन्न अपराधियों के बीच सम्बन्ध का विश्लेषण करने में पुलिस बल की सहायता करेगा। इस एप में गिरोह के नाम के आधार पर गिरोह के रिकॉर्ड उसके नेता, अपराध के प्रकार इत्यादि बनाने की क्षमता है।
👍चक्र एप के प्रयोग से अनुसंधानकर्ता को अपराधियों, वाहनों, संगठनों, बैंक खातों इत्यादि का पता लगाने में काफी मददगार साबित होगा। जिससे त्वरित अनुसन्धान में सहायता मिलेगी।
👍यह अपराधियों की वर्तमान स्थिति को बताने में सहायता करता है कि वह जेल में हैं या बाहर। यह कई महत्वपूर्ण मामलों और वास्तविक समय परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण है।
👍इस एप में अब तक कुल 7,21,447 अपराधियों का आंकड़ा जोड़ा जा चूका है जिससे यह एप बिहार पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।