जोधपुर का कुख्यात गैंगस्टर उम्मेद सिंह 5 गुर्गों समेत गिरफ्तार!
सरपंच समेत 5 जनों की थी हत्या की योजना!
पहाड़ी-जंगल में सर्च ऑपरेशन कर अवैध हथियारों समेत पकड़ा!
जोधपुर (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: जोधपुर पूर्व जिले की टीम ने बुधवार अलसुबह थाना मंडोर क्षेत्र में ओगडेश्वर महादेव मंदिर के पीछे दुर्गम पहाड़ी इलाकों-जंगल में सर्च अभियान चला कुख्यात गैंगस्टर उम्मेद सिंह और उसके एक साथी को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर शार्प शूटर समेत चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 6 पिस्टल, 13 मैगजीन, 127 कारतूस, 7 खाली केस एवं 1 पावर बाइक जब्त की है।
डीसीपी ईस्ट डॉ अमृता दुहन ने बताया कि गैंगस्टर उम्मेद सिंह पुत्र हेमसिंह (30) एवं साथी रावल सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह (21) व ईश्वर सिंह पुत्र भंवर सिंह (29) निवासी थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण, ईश्वर सोलंकी पुत्र श्यामलाल (21) निवासी थाना प्रतापगढ़ जोधपुर, अमित पारीक पुत्र नरेंद्र पारीक (43) निवासी थाना चोपासनी हाउसिंग बोर्ड एवं आयुष पंडित पुत्र किशन कुमार (20 ) निवासी थाना माता का थान जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। उम्मेद सिंह फरार 4000 रुपये इनामी गैंगस्टर है। पिछले दिनों जयपुर के क्लब में हुई फायरिंग में बाहर से आए शूटर्स को जयपुर की होटलों में ठहराने और आर्थिक सहयोग करने में इसकी भूमिका थी।
6 विशेष टीम और 8 बाईक राइडर्स व शार्प शूटर की टीम गठित!
जोधपुर पुलिस आयुक्त श्री रविदत्त गौड़ ने बताया कि मंगलवार को साइबर सेल के हेड कांस्टेबल प्रवीण गहलोत को सूचना मिली थी कि चौखा सरपंच चुन्नीलाल टांक व चार अन्य व्यक्तियों की हत्या की साजिश रची जा रही है। साजिश रच रहे बदमाश थाना मंडोर क्षेत्र के ओगडेश्वर महादेव मंदिर के पीछे दुर्गम पहाड़ी इलाकों-जंगल में कुछ दिनों से छुपे हुए हैं। सूचना पर जोधपुर कमिश्नर के निर्देश पर एडीसीपी नाजिम अली के नेतृत्व में अलग-अलग 6 टीम और 8 बाईक राइडर्स व शार्प शूटर की टीम गठित की गई। वे स्वयं तथा डीसीपी ईस्ट डॉ अमृता दुहन लगातार आपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
देर रात सर्च ऑपरेशन-अल सुबह हथियार समेत उम्मेद सिंह साथी संग गिरफ्तार!
गठित टीम द्वारा देर रात करीब 2:30 बजे बदमाशों की तलाश में ऑपरेशन सनराइज चलाया गया। दुर्गम पहाड़ी इलाकों व जंगलों को चारों तरफ से योजनाबद्ध घेरकर अलसुबह शार्प शूटर उम्मेद सिंह व रावल सिंह को दो लोडेड पिस्टल व दो लोडेड मैगजीन मय 24 कारतूस व एक पावर बाइक के गिरफ्तार किया गया।
शार्प शूटर समेत चार ओर गिरफ्तार
दोनों की सूचना पर ईश्वर सिंह व ईश्वर सोलंकी को सरपंच की रेकी करने, अमित पारीक को दो लोडेड पिस्टल, 5 मैगजीन व 18 कारतूस तथा आयुष पंडित को एक पिस्टल, एक लोडेड मैगजीन व 17 जिंदा कारतूस के गिरफ्तार कर एक अन्य साथी के यहां से एक पिस्टल, तीन मैगजीन, 68 कारतूस व सात खाली कारतूस बरामद किए गए।
सरपंच व चार अन्य की थी हत्या की साजिश
जमीनी विवाद बताया लेनदेन और अपने विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमा का बदला लेने के लिए अभियुक्त उमेद सिंह वर्तमान चोखा सरपंच चुन्नीलाल टाक के साथ चंद्रवीर सिंह, शंकर सिंह व हुकम सिंह निवासी खिरजा एवं भैरु सिंह निवासी देहरिया की हत्या करना चाहता था। इसके लिए अभियुक्त ईश्वर सिंह और ईश्वर सोलंकी से सरपंच चुन्नीलाल टांक की गतिविधियों की रेकी करवा रहा था।
इशारा मिलते ही हत्या की प्लानिंग
शार्प शूटर आयुष पंडित, रावल सिंह ओर अमित पारीक को इसने भारी मात्रा में अवैध हथियार उपलब्ध करा रखे थे। सरपंच की रेकी कर रहे दोनों बदमाशों की सूचना पर उम्मेद सिंह पावर बाइक पर रावल सिंह के साथ निकलता। शार्प शूटर आयुष पंडित और अमित सिंह इसके इशारे का इंतजार मे थे।
हेड कांस्टेबल प्रवीण गहलोत को मिलेगा गैलंट्री प्रमोशन
महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने हैड कांस्टेबल प्रवीण गहलोत को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति के निर्देश दिए है। वांछित हिस्ट्रीशीटर उम्मेद सिंह की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय इंटेलिजेंस योगदान के लिये इन्हें हैड कांस्टेबल से एएसआई के पद पर पदोन्नत किया जायेगा।
अभियान में शामिल टीम सदस्य
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व नाजिम अली मय डीएसटी टीम जोधपुर पूर्व, सहायक पुलिस आयुक्त वृत मंडोर राजेन्द्र प्रसाद दीवाकर मय थानाधिकारी मंडोर, थानाधिकारी माता का थान, थानाधिकारी महामंन्दिर, सहायक पुलिस आयुक्त वृत पूर्व देरावर सिह सोढा मय थानाधिकारी उदयमन्दिर एवं थानाधिकारी बनाड एवं थानाधिकारी मथानियां मय जाब्ता, थानाधिकारी करवड मय जाब्ता तथा रिजर्व टीम थानाधिकारी कोतवाली, थानाधिकारी नागौरी गेट, विभिन्न थानों की आठ मोटरसाईकिल टीम मय शार्प शूटर पुलिस जवान।
-------------