सारण स्नातक क्षेत्र से महाचंद्र प्रसाद सिंह का नामांकन 10 मार्च को!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण स्नातक क्षेत्र के भावी उम्मीदवार डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह अपना नामांकन 10 मार्च 2023 को करेंगे। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह के निजी सचिव सौरभ कुमार ने बताया है 10 मार्च शुक्रवार को पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह सारण के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सारण के आयुक्त के समक्ष नामांकन करेंगे।