झुंझुनूं शहर के मंडावा मोड पर स्थित 12 कैफे पर चैकिंग कार्यवाही की गयी।
कैफे पर बड़ी कार्यवाही,
04 कैफे संचालक व 26 मनचले गिरफ्तार!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: शंकरलाल छाबा वृत्ताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के नेतृत्व में आज शुक्रवार को उपरोक्त गठित छः टीमों द्वारा मय जाप्ता के अलग-अलग मण्डावा मोड स्थित 12 कैफे पर एक साथ दबिश दी जाकर चेकिंग की गयी। उक्त कैफे को चेक किया गया तो इनके संचालनकर्ताओ ने लकड़ी के केबिन बनाकर पर्दे लगा रखे है तथा अंदर कम रोशनी कर रखी थी। केबिनो को चेक किया गया तो इन केबिनों के अंदर नौजवान लड़के व लड़कियां अवांछनीय गतिविधियां करते पाये गये। जिस पर लड़कियों को समझाया गया व हिदायत दे कर मौके से रवाना किया गया। इन कैफे में केबिन के पर्दे भी हटवाये गये। इस कार्यवाही के दौरान कैफे संचालक व उनमें अवांछनीय गतिविधिया करते पाये गये लडको द्वारा विरोध करने पर शांति भंग में कुल 30 लड़को को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान कुछ कैफे संचालक पुलिस के आने की भनक लगने पर मौके से फरार हो गये।
चेक किये गये कैफे-रॉयल कैफे, लव बाइट कैफे, अवध कैफे, आरजे 18 फौजी कैफे, द किंग कैफे, आरजे 18 कैफे, चौधरी कैफे, कुल्हरी कैफे, बैकबेंचर कैफे, जौकर कैफे, फ्रेण्डस कैफे, मनामीका कैफे। भविष्य में निरन्तर कैफे चेकिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।
मिडीया के माध्यम से यह असाम कोचिंग व कॉलेजो में पढ़ने आने वाले लड़के लड़कियों को चेतावनी दी जाती है कि अगर भविष्य मे गतिविधी करते पाये गये तो यहां पर अवाधनीय गतिविधी करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये जायेंगे।
गठित टीम का विवरण
1. सुरेन्द्र सिंह देगहा पुनि यानाधिकारी थाना कोतवाली झुन्झुनू।
2. राजकुमार उनि प्रो थाना कोतवाली झुन्झुनू।
3. श्रीमति मुनेषी मीणा पुनि महिला थाना इंचार्ज।
4 धर्मेन्द्र मीणा उनि टेफिक थाना इंचार्ज।
5. आशुतोष सउनि थाना इंचार्ज पुलिस थाना सदर।
6. निर्भया स्कोड झुंझुनूं।