ताजपुर में चला सघन वाहन जांच अभियान!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर में एकमा ताजपुर मुख्य सड़क पर आज सोमवार को माँझी पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान टीम की अगुवाई कर रहे डी एन राम ने कहा कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना खास कर मोटर साइकिल एवं चार चक्का वाहन के द्वारा होने वाली दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बगैर हेलमेट और बाइक से संबंधित वैध पेपर के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस तथा आनर बुक आदि की जाँच की जा रही है। वाहन चेकिंग की खबर सुन कर दर्जनों मोटर साइकिल चालक इधर उधर भागते हुए नजर आए।