सारण (बिहार): माँझी रेलवे स्टेशन को पूर्ववत बरकरार रखने तथा इसका नाम संत धरणी नगर हाल्ट किये जाने की मांग से सम्बंधित एक ज्ञापन मंगलवार को माँझी पहुंचे वाराणसी के डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय को ग्रामीणों ने सौंपा। अनुभव जिंदगी का सोशल ग्रुप के संचालक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में यह कहा गया है कि वर्ष 1908 में स्थापित माँझी रेलवे स्टेशन माँझी नगर पंचायत के बीचोबीच होने के साथ साथ देश के महत्वपूर्ण संत धरणी दास की जन्मस्थली के समीप सरयू नदी के किनारे स्थित है। यूपी तथा बिहार की सीमा पर अवस्थित उक्त स्टेशन से होकर यूपी तथा बिहार के हजारों श्रद्धालु पर्व-त्योहार के अवसर पर माँझी के प्रसिद्ध रामघाट आते जाते हैं। ज्ञापन में उक्त स्टेशन पर रेल टिकट की जबरदस्त बिक्री होने तथा माँझी से सिसवन तक के यात्रियों से जुड़े होने का हवाला दिया गया है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधमंडल को डीआरएम श्री पाण्डेय ने मांग को जनहित में जायज बताते हुए आश्वस्त किया कि मांगों को महाप्रबंधक तक पहुंचाया जाएगा तथा पुराने स्टेशन को बरकरार रखने हेतु तत्काल प्रशासनिक पहल की जाएगी।
बताते चलें कि मंगलवार को माँझी के नए रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय सहित रेलवे के अनेक वरीय पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में कौरु धौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह, कांग्रेस के नेता संदीप रौशन, बृज किशोर सिंह, राजवंशी यादव, बीरेश सिंह, बसंत कुमार सिंह, जगमोहन चौहान, अंकित कुमार तथा कमल कुमार महतो आदि दर्जनों लोग शामिल थे।