कृषि विज्ञान केन्द्र, माँझी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कृषि विज्ञान केन्द्र, माँझी के सभागार में पशु पालन प्रशिक्षण के अंतर्गत डेयरी फार्म प्रबंधन विषय पर तीन दिवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ अभय कुमार सिंह एवं प्रगतिशील पशुपालकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही उन्होंने बताया कि सारण जिले के 40 पशुपालकों को प्रशिक्षण में डेयरी प्रबंधन के आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। कार्यक्रम में मांझी प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी. सी. हिमांशु ने बताया कि आज डेयरी फार्मिंग समय की मांग है और ये किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है। डॉ पटेल ने बताया कि दूध का उत्पादन स्वच्छ तरीके से कैसे करें ताकि वो जल्द खराब न हो। धन्यवाद ज्ञापन डॉ कन्हैया ने एवं संचालन पंकज कुमार ने किया।