विगत पंचायत चुनाव में तैनात मतदान कर्मियों के भुगतान करने में पीछे है सारण
उक्त चुनाव के समाप्ति के पश्चात भी अभी तक नही किया गया है भुगतान
सारण जिले के जद यू नेता निरंजन सिंह ने डीएम से किया अविलंब भुगतान करने का किया अनुरोध
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के जद यू नेता नीरंजन सिंह ने क्षेत्र भ्रमण करने के बाद जगत दर्शन न्यूज़ से एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। उक्त पंचायत चुनाव में मुख्य रूप से इसुआपुर, बनियापुर, मढ़ौरा, मशरक, रिविलगंज, मांझी, एकमा, दरियापुर, गड़खा तथा दिघवारा आदि प्रखंडों के विकास पदाधिकारियों द्वारा मतदान कर्मियों का भुगतान नहीं किया गया है। इससे मतदान कर्मियों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है। साथ ही उन्होंने सारण के जिला समाहर्ता से अपील किया है कि इन कर्मियों का अविलंब भुगतान करने का सख्त निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया जाए। उक्त मौके पर उमेश सिंह, सूमेश सिंह, अशोक सिंह, सूर्य यादव, इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।