मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: विगत दो दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ एक वीडियो जो माँझी इंटर कॉलेज का था, जिसमें इंटर कॉलेज के स्टाफ ने वीडियो में साफ-साफ प्रैक्टिकल के नाम पर प्रति विषय ₹200 तथा तीन प्रैक्टिकल के विषयों के लिए ₹500 वसूली को लेकर मांग कर रहा था, जांचोपरांत कल सही पाया गया। इसको लेकर जदयू नेता निरंजन सिंह ने डीईओ एवं डीएम के पास वीडियो को संप्रेषित किया था। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी ने इसे संज्ञान में लेते हुए डीईओ को कल जांच के लिए आदेश दिया था। इस आदेश का पालन करते हुए उन्होंने इस वीडियो को सच पाया था तथा अपना रिपोर्ट डीएम के पास सौंप दिया। आज डीएम के आदेश पर माँझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने माँझी थाना प्रभारी को उक्त वीडियो का सीडी सौंपते हुए माँझी इंटर कॉलेज पर एफ आई आर दर्ज करवाया। इस एडीआर के पश्चात शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई पर इस कार्रवाई के आदेश आते ही निरंजन सिंह ने जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया तथा कहा कि इस कदम से अब कोई भी कॉलेज प्रैक्टिकल के नाम पर या किसी अन्य के नाम पर अवैध वसूली नहीं कर सकेगा।