अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना के तहत शैक्षिक सामग्री भेंट की
शिक्षा ही समाज के विकास की मुख्य धुरी - गोपालसिंह पोसालिया
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: रेवदर तहसील के समीपवर्ती अनादरा में सद्भावना यात्रा के तहत शिक्षा की अलख जगाई। प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को शिक्षा हेतु सजगकर शैक्षिक उपयोगी शिक्षण सामग्री भेंट की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोपालसिंह पोसालिया ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की मुख्य धुरी है।शैक्षिक विकास सर्वागीण विकास का आधार है। वांछित लक्ष्य बनाकर शैक्षिक जागृति, सतत अध्ययन, स्वाध्याय से हम लक्ष्य हासिल कर सकते है। अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना समाज के शैक्षिक विकास में नींव का पत्थर बनेगी। शिक्षाविद हम्मीरसिंह ऐवडी ने योजना के प्रकल्पों व प्रयासों की जानकारी दी।कार्यक्रम में अनादरा के बलवंतसिंह, व्याख्याता मोहब्बत सिंह, पंचायत सहायक नरेन्द्रसिंह, गोपालसिंह उपस्थित रहे। नन्हीं प्रतिभाशाली बालिका जास्मिन कंवर को शिक्षण सामग्री भेंट करने पर उपस्थित जनों ने हर्ष जताया।