कोरोना जन जागृति रैली निकाली
श्रमदान कर विद्यालय परिसर को साफ किया
कोरोना जन जागृति रैली निकाली
श्रमदान कर विद्यालय परिसर को साफ किया
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के निपुण कैम्प के रोवर व रैंजरों ने सिरोही शहर में कोरोना जन जागृति रैली निकाली तथा श्रमदान किया। गाइडर इन्द्रा खत्री के अनुसार कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुये शहर के वैद्यनाथ, माली समाज रोड, जिला उद्योग केन्द्र रोड, आयकर कार्यालय, दक्षिणी मेघवाल वास तथा जेल रोड में रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों ने मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया। टीम के सदस्य एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी, पर्यावरण विद् गोपालसिंह राव, देवीलाल तथा रोवर व रेन्जर ने वाहन चालकों, फेरी वालों व आमजनों को मास्क वितरित किये। रैली के बाद रोवर व रैंजरों ने श्रमदान किया।स्काउट के सी.ओ नरेन्द्र कुमार खोरवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रपति अवार्डी सुरेश कुमार, रोवर जयंतीलाल माली, केसाराम देवासी, भैराराम देवासी, कांतिलाल, तेजाराम, पर्वत कुमार, रुपाराम, आकाश, अनिल कुमार, युवराज सिंह, मुकेश कुमार, महावीर सिंह, जितेंद्र कुमार तथा रेंजर दीक्षिता सांगेला, जूही वाघेला, निहारिका, वेदिका शर्मा, लाजवंती, प्रियंका, कोमल शेख, सरगम, ऋषिका, सीता देवासी ने श्रमदान किया।