वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक बरामद, मामले में चालक गिरफ्तार
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक लाली प्रसाद के द्वारा सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से एकमा- सहाजितपुर सड़क पर पचुआ गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस अभियान के दौरान जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव के कौशल प्रसाद के पुत्र रोहन कुमार को चोरी की बाइक, मास्टर चाभी व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि रोहन कुमार एकमा से जनता बाजार की ओर चोरी की बाइक से जा रहा था। इसी बीच वाहन जांच के दौरान पचुआ गांव के समीप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बाइक चोर रोहन कुमार ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।