जगत दर्शन न्यूज़
सारण : वायरल वीडियो के मामले में दो महिला समेत 6 गए जेल
दाऊदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के दाउदपुर थाना-पुलिस ने थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में अभियान चला कर एक वायरल वीडियो के मामले में दो महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में सिसवां बुजुर्ग गांव के कृष्णा चौधरी की पत्नी शीला देवी, छठु चौधरी की पत्नी कमला देवी, बबन तिवारी के पुत्र चुकनु तिवारी, कामेश्वर बांसफोर के पुत्र मनोज बांसफोर, कामेश्वर बांसफोर व बलेसरा गांव का रोजाउद्दीन बैठा शामिल हैं। पुलिस के द्वारा शराबियों व धंधेबाजों के खिलाफ अभियान तेज किए जाने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है।