65 वर्षीय बृद्ध ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
65 वर्षीय बृद्ध ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसागढ़ के शिवपुरी मुहल्ला के एक मकान से पुलिस ने आज एक 65 वर्षीय बृद्ध का शव अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। आज सुबह एकमा थाना पुलिस को सूचना मिली कि शिवपुरी मुहल्ला में किराए के रूम में रह रहे एक बुजुर्ग का शव पड़ा है। सूचना पाते ही एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी अपने पुलिस दल-बल के साथ पुलिस जीप परसागढ़ की ओर दौड़ा दिये।
शव को देखने से प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का मामला जान पडा़, क्योंकि बुजुर्ग के शव में फंदा लगा हुआ था। मृतक जो इस घर को किराए पर लेकर काफी समय से यहां रह रहा था।मृतक का नाम रघुवर दयाल सिंह है,जो मूलतः रसुलपुर थाना क्षेत्र के लाकरछपरा गांव का निवासी था।
आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गयी है।