मशरक सीएचसी में 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों ने लिया कोरोना का टीका
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: बिहार सरकार व सारण जिला के सिविल सर्जन के निर्देशानुसार शनिवार को मशरक स्वास्थ्य केंद्र में 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं ने कोरोना का टीका लेने के लिए उत्साहित होकर स्वास्थ्य केंद्र मशरक व उच्च माध्यमिक विद्यालय मशरक में आधार कार्ड ले डाटा ऑपरेटर के पास एंट्री कराकर टिका लिया। सभी छात्र छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टिका लिया। मशरक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. गोपाल कृष्ण ने बताया कि शनिवार को मशरक में दो केंद्र बनाए गए है। दोनों केंद्रों पर आज लगभग पांच सौ टिका दिया गया।