कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल,पीएमसीएच रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के रामघाट दलित टोला गांव में बाइक सवार पुलिस चालक को रविवार की रात अनियंत्रित एक्सिवी कार चालक ने मारी टक्कर जिसमें बाइक सवार पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त पुलिस को घायलावस्था में सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जंहा पुलिस चालक की पहचान चरिहारा गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई। घायल बिहार पुलिस में चालक के पद पर पुलिस लाइन में मध्य निषेध विभाग में कार्यरत है। अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.एस के विद्यार्थी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि घायल का एक हाथ बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है, उसके सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में महेंद्रा एक्ससीवी कार चालक समेत दो को गिरफ्तार कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि एक्सिवी कार नशे के हालात में था। इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।