कौरु धौरु पंचायत बनेगा आदर्श ग्राम पंचायत : वीणा देवी
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड के कृषि समन्वयक शैलेन्द्र किशोर के देखरेख में नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, उप मुखिया एवं उप सरपंच का शपथ कराया गया।
वहीं कौरु धौरु पंचायत के निर्वाचित महिला मुखिया वीणा देवी ने जगत दर्शन न्यूज़ को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि कौरु धौरु पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना मेरा पहला लक्ष्य होगा। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं आयेंगी उसे धरातल पर उतारने का मेरा पहला लक्ष्य होगा।
साथ ही उनके प्रतिनिधि उदय सिंह ने कहा कि विकास के गति को तेज किया जाएगा। उक्त मौके पर सैकड़ों पंचायत वासी मौजूद थे।