पत्थर मारवा रोड बनी एकमा-ताजपुर सड़क
अनेक लोग हो चुके घायल
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: छपरा जिले के एकमा प्रखण्ड का एकमा ताजपुर रोड एक प्रमुख सड़क है। इसी रोड पर प्रखण्ड मुख्यालय तो अवस्थित है ही, अनेक निजी अस्पतालों से लेकर दवा दुकानें, मुख्य डाकघर, बैंक, शिक्षण संस्थानें, एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एफसीआई गोदाम भी हैं। लेकिन पिछले एक माह से यह सड़क पत्थर मारवा रोड बन गया है। दरअसल बात यह है कि वाहनों के चलने से सड़क पर बिछाये गये पत्थर उड़कर अनेक लोगों को घायल कर चुके है।
गौरतलब तथ्य तो यह है कि पिछले तकरीबन पन्द्रह साल से यह सड़क टूट फूट कर जगह जगह गढ्ढे बन गए है। सड़क की स्थिति काफी जर्जर एवं खतरनाक तो बनी ही थी, अब इस रोड पर पिछले एक माह से मरम्मती करने के नाम पर ठेकेदार द्वारा पत्थर के टुकड़े बिछाए गए है। वाहनों के चलने से ये पत्थर के टुकड़े उड़ उड़ कर राहगीरों तथा दुकानदारों को लग रहे हैं तथा उन्हें घायल कर दें रहे हैं। जल जमाव, टूट फूट, जर्जर के बाद अब यह सड़क पत्थरमार रोड बना हुआ है। नुकीले पत्थर के टुकड़ों पर पैदल चलना तो मुश्किल है ही, दो पहिया वाहन वाले पूरे समय हनुमान चालीसा गुणगुनाते सफर करते हैं।