बाइक व साइकिल सवार के टक्कर में दो युवक घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर मशरक तख्त गांव के पास बुधवार को अनियंत्रित बाईक और छठ व्रत का समान साइकिल से खरीदने जा रहा छठ व्रती की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए। घायल दोनों को इलाज के लिए नगर पंचायत वार्ड प्रत्याशी मुकेश कुमार सिंह और समाजसेवी कुंदन सिंह ने सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल की पहचान किसुनपुरा गांव निवासी चनर राम का 35 वर्षीय पुत्र सुनील राम और बाइक सवार बहरौली कोठी गांव निवासी मोती सहनी का 20 वर्षीय पुत्र रमेश सहनी के रूप में हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अनियंत्रित बाइक सवार और साइकिल सवार की टक्कर हो गई थी जिसमें दोनों घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया और परिजनों को सुचना दे दी गई।