बिहार राजपूत एकता मंच के द्वारा सम्मानित हुए डॉक्टर और शिक्षक
एकमा (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: सारण जिला में बिहार राजपूत एकता मंच के द्वारा छपरा जिले के एकमा में एक बैठक की गयी जिसमें डाक्टर और शिक्षकों को सम्मानीत किया गया। इस बैठक में यह संकल्प भी लिया गया कि जल्द ही धरातल पर हम क्षत्रिय समाज के लिए ज्यादा काम करेंगे और महीने में एक बार निशुल्क चिकित्सा शिवीर का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके परकर्ण सिहँ राजपूत (संस्थापक), संगठन प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिहँ, सारण जिला सचिव विक्की सिहँ, संगठन संरक्षक राजा सिहँ, एकमा प्रखंड अध्यक्ष डब्लु सिंह राठौर इत्यादि सैकडों सदस्य मौजूद थे।