भगत सिंह दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड के एकडेगवा में भगत सिंह दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में सोलह सौ मीटर की दौड़ में टॉप टेन प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के संयोजक अरविंद सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टॉप टेन में प्रथम स्थान बलिया के सत्या सिंघम, दूसरा स्थान बलिया के ही विपीन यादव, तीसरा स्थान एकमा के सवाब हुसैन, चौथा स्थान सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव निवासी राजन चौहान, पाँचवा स्थान एकारी के साह जी, छठा स्थान बलिया के मुन्ना यादव, सातवाँ स्थान महम्मदपुर भट्ठा के राजन कुमार, आठवीं स्थान मटियार के राहुल कुमार, नौवा स्थान बलिया के नरेंद्र यादव तथा दसवां स्थान सिसवन के साईपुर निवासी उत्तम साह ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को आयोजक ने मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।