राष्ट्रीय शोषित समाज दल की बैठक सम्पन्न,लिए गए अहम फैसले
नई दिल्ली (संवाददाता वीरेश सिंह):आज रविवार को साउथ एक्स्टेंशन P - 33, नई दिल्ली में राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के आवास पर आर एस एस डी की एक महत्वपूर्ण बैठक आर एस एस डी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार गिरि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में
सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार हुआ, जिसमें बिहार के सारण जिले के क्रमशः मांझी प्रखण्ड के दाउदपुर और सिवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड के ठेपहां और मिश्रवली गांव चर्चा के केन्द्र विन्दु में रहे। साथ ही राष्ट्रीय शोषित समाज दल में छात्र युवा और महिलाओं की अधिकतम भागीदारी हर हाल में सुनिश्चित करने पर मजबूत सहमति बनाई गई। इस बैठक में राष्ट्रीय शोषित समाज दल के उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता श्याम प्रकाश पाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता यू०के०त्रिपाठी, राष्ट्रीय शोषित समाज दल के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी नकी ईमाम, ऋषि पांडे और रंजीत सिंह मौजूद थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार गिरि ने निम्नलिखित बिंदुओं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार नागमणी जी का ध्यान आकर्षित किया और सर्वसम्मति से निर्णायक फैसले पर सहमति बना ली।
1- बिहार के सारण व सिवान जिले के अगस्त क्रांति में 13 अगस्त में अंग्रेजों के गोली से शहीद हुए पांच अमर शहीद छपरा के मांझी प्रखण्ड के दाउदपुर गांव के गिरि ब्रदर्स छठु गिरि, फागु गिरि, कामता गिरि और सिवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड के ठेपहां गांव के बबन प्रसाद व मिश्रवली गांव के झगरू साह जो शहीद हुए आजादी के बाद अभी तक 79 साल तक इनकी शहादत दिवस निजी स्मारक समितियों के माध्यम से ही आयोजित होते आ रहा है जिसे हर साल सरकारी स्तर पर आयोजित करने हेतु एक प्रतिनिधि मण्डल महीने दिसम्बर के पहले सप्ताह में महामहिम राष्ट्रपति जी से मिलेगा ये तय हुआ और महामहिम राष्ट्रपति जी से समय लेने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई।
2- राष्ट्रीय शोषित समाज दल में किसान, मजदूर, युवा पीढ़ी और महिलाओं की अधिकतम भागीदारी हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।
3. अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता शैलेश कुमार गिरि ने कहा कि
(क) राष्ट्रीय शोषित समाज दल खुले एजेण्डे के तहद काम करते हुए प्रत्येक राज्य में प्राथमिकता के अनुसार जैसे बिहार में कोयरी समाज से और झारखंड में मुस्लिम समाज से मुख्यमंत्री बनाने के वादे के साथ पांच उपमुख्यमंत्री भी दिया जाएगा जो सभी समाज से चयनित किए जाएगें ताकि सभी समाज का भला हो सके।
ठीक इसी तरह भारत के अन्य राज्यों की रुप-रेखा की ब्लूप्रिंट भी तैयार करने पर भी गहन मंथन आर एस एस डी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया जा रहा है कि किस राज्य से किस समाज से मुख्यमंत्री दिया जाए और सभी राज्यों में सभी समाज से पांच उपमुख्यमंत्री देना तो लगभग तय है।
आर एस एस डी सरकार में आने पर
(ख) शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए बिलकुल एकरूपता बहाल करते हुए इन सारी व्यवस्थाओं में रातो रात सुधार लाने हेतु शिक्षा व स्वास्थ्य में एक आम आदमी (जो सबसे निचले पायदान पर हो) से खास (यानि मंत्री, आईएएस, आईपीएस या कोई भी काफी पैसे वाला ही क्यों न हो) उन्हें सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पतालों में ही सुविधा लेने के लिए एक मजबूत कानून बनाये जाएगें, जिसके परिणाम स्वरूप अल्प समय में ही शत् प्रतिशत गुणात्मक सुधार आएगें. ठीक इसी तरह सुरक्षा पर भी काम होगें।
(ग). वर्तमान में पुलिस के पावर को कम करते हुए सिर्फ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने और केश की जांच रिपोर्ट के लिए सिविल न्यायधीश और सत्र न्यायाधीश से कराने के बाद दोषी पाये जाने पर उसे पुलिस गिरफ्तार करे और केश का फाइनल फैसला कम से कम समय 12 से 18 महिने के भीतर करने और गवाहों के कारण फैसले में हो रहे देरी पर सख्त से सख्त कानून बनायेगा जिसके फलस्वरूप देश में आम जनता और सरकार के अरबों खरबों रुपये की बचत भी होगी।
(घ) जिस बचत की राशी से शिक्षित बेरोजगार और किसान मजदूर के उत्थान के लिए सकारात्मक योजना बनाएंगे।
और ऐसे बहुत ही सारे गुप्त एजेंडे नहीं खुले एजेंडे के साथ खुल कर और आम जनता जनार्दन के साथ मिलकर बैठकर देश को विकास की दिशा में लेकर जाने पर सख्त से कानून भी बनाये जाएगें।
4- देश के सभी राज्यों में संगठन विस्तार और यूपी और मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष चयन कर मुख्य मंत्री चेहरा घोषित करने पर गहन मंथन हुआ।
5- संगठन विस्तार के लिए अगले माह से हर महीने के अंतिम रविवार को मासिक बैठक पर सहमति हुई।