निजी व सरकारी विद्यालयों में नशा मुक्ति दिवस पर बच्चों ने निकली प्रभातफेरी
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड के भिन्न भिन्न विद्यालयों में आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें अलग अलग नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। शराब पीकर जाओगे ,घर नही पहुंच पाओगे। हम सब ठाना है, बिहार को नशा मुक्त बनाना है।नशा मुक्ति रहे बिहार ,घर परिवार रहे खुशहाल आदि नारों से गुंज उठा क्षेत्र। सरकार के सही मुकाम तक पहुचाने में शिक्षक व बच्चे लगे हुए है। उच्च विद्यालय मशरक, चैनपुर तथा घोघिया समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकालकर सभी लोगो को शराब नही पीने का संदेश दिया गया। वहीं उच्च विद्यालय मशरक में वीडियो मो.आशिफ़ ने बच्चों एवं शिक्षको के साथ शपथ ग्रहण में पहुंच कर सहभागिता दी।