माँझी: 45 लीटर शराब के साथ दो पुरुष एक महिला गिरफ्तार, एक बाइक भी जब्त
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंहः छपरा जिले के मांझी पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक महिला सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार कारोबारियों में छोटका महम्मदपुर गांव निवासी शोभनाथ यादव, ताजपुर निवासी हरेराम साह तथा फतेहपुर गांव निवासी तिलक चौधरी की पत्नी अनिता देवी बतायी जाती है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध देशी शराब बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर अलग-अलग पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान एक महिला कारोबारी सहित तीन कारोबारी को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब की तस्करी के उपयोग में लाने वाली एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। तीनों जगहों से बरामद देशी शराब की मात्रा 45 लीटर हैं। इस मामलें में नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।