बिजली विभाग के विशेष अभियान में कट गए कनेक्शन, इनका है सबसे अधिक बकाया, आप भी जल्द जमा करें बिल
मशरक (बिहार) धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट :
छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत अलग अलग गांवो में बिजली विभाग के टीम द्वारा घूम घूम कर बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन सारण डीओ के निर्देश पर जेई बिक्रम कुमार ने कनेक्शन कटवाया। बिजली विभाग के अनुसार कटे कनेक्शन वाले लोगों के पास मोटी रकम बकाया के रूप में चल रहा था। इन्हें बार बार सूचित किया गया परंतु बिल जमा न हो सकने के कारण केनेक्सन काटने पर मजबूर किया गया। शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर 46 उपभोक्ताओं के वि कनेक्शन काट दिए गए। कटे कनेक्शन में मुख्य रूप से दूरगौली चकिया में 21, मगुरहा में 9 एवं बहरौली यदरबार टोला में 8 लोग शामिल है। साथ ही थ्री फेज वाले आटाचक्की के बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काटे गए, जिसमें मुख्य रूप से पप्पू कुमार पांडेय ग्राम बलुआ निवाशी चकि मशीन का बिजली बिल 65 हजार रुपया बकाया है। नजीम अंसारी जो धौरी गोपाल गौण के है 35 हजार, लालकिशोर प्रसाद जो मोगलहिया के है उनका 66 हजार, ददन पंडित दक्षिण टोला का 33 हजार, अनिल सिंह सपही के पास 65 हजार, शांति देवी गंडामन बाजार के यहां 66 हजार, राकेश कुमार तिवारी दुमदुमा का 62 हजार है। मशरक विद्युत विभाग के जेई विक्रम कुमार ने बताया कि विद्युत बिल नहीं जमा करने वाले पर एफ आई आर दर्ज किया जा सकता है इसलिए आप सभी एक से दो दिन में बिजली बिल जमा कर दे ।