महम्मदपुर एवम बरेजा उपडाकघर अब हुआ सीबीएस
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड अन्तर्गत महम्मदपुर एवं बरेजा उप डाकघर में सीबीएस का अनुमंडल डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को फीता काट कर उद्घाटन किया गया। उदघाट्न के पश्चात उन्होंने बताया कि उपडाकघरों के सीबीएस हो जाने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी आसानी से सभी तरह की बैंकिंग सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है। उन्हें सरकारी योजनाओं का इसके द्वारा पूरा लाभ भी मिल सकेगा। डाकघर महम्मदपुर में उदघाट्न के मौके पर पूर्व उप प्रमुख सत्येंद्र उपाध्याय तथा डाकघर के कर्मी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग भी मौजूद थे। वहीं बरेजा में सम्बंधित डाकघर कर्मी समेत मुखिया राजेश पांडेय, सरपंच विजय शंकर शुक्ला आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस सुविधा के हो जाने से सभी ने तालियों से सुक्रिया का इजहार किया।