सड़क दुघर्टना में अज्ञात घायल युवक की हुई पहचान, परिजनों ने थानाध्यक्ष को दिया धन्यवाद
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना पुलिस गश्ती दल में जमादार जयराम प्रसाद के द्वारा सोमवार की शाम सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से एक घायल व्यक्ति के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां घायल की पहचान नही हो सकी थी और घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया था। घटना के बारे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया था कि युवक को घायलावस्था में बस के द्वारा महावीर चौक पर उतार दिया गया था। उसे इलाज के लिए थाना पुलिस जमादार जय राम प्रसाद ने सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया था। घायल युवक के फोटो को थाना स्तर पर गठित साइबर सेनानी सोशल मीडिया ग्रुप में पहचान के लिए प्रसारित किया गया, जहाँ घायल के गांव में किसी के द्वारा पहचान की गई। तत्पश्चात उसकी पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी राहुल सिंह के रूप में की गई। मौके पर पहचान की पुष्टि होते ही थानाध्यक्ष बैकुंठपुर के माध्यम से परिजनों को सुचना दी गई थी। जिसके फलस्वरूप परिजनों ने ससमय सदर अस्पताल छपरा पहुँच कर घायल को अपने स्तर से इलाज कराया। अब वह खतरे से बाहर है। वही परिजनों ने थाना पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि मशरक पुलिस की मदद से घायल की जान बच सकी है। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घायल की मददगार बने। आस पास के लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए अविलंब निजी या सरकारी अस्पताल में भर्ती करा कर अविलंब निकटतम थाना पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे तत्पर है। वही उन्होंने कहा कि घायल युवक को बाजार के व्यस्त इलाका महावीर चौक पर बस चालक और बस एजेंट के द्वारा उतारने की पुष्टी हुई है पर घायल को वही छोड़ देना मानवता नहीं एक अपराध हैं।